तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम व एएसपी ने सुनी जन समस्याएं

16 शिकायतों में 3 का किया मौके पर निस्तारण

बिलारी। स्थानीय तहसील परिसर में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और एएसपी ने जन समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अजय कुमार गौतम (SDM Ajay Kumar Gautam) और एएसपी कुंवर आकाश सिंह (ASP Kunwar Akash Singh) ने जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। तहसील दिवस में कुल 16 शिकायतें आई। जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। राजस्व विभाग (revenue Department) से संबंधित 11 मामले सामने आए, पुलिस विभाग से संबंधित 1 शिकायत, विकास विभाग से 1 शिकायत, विधुत विभाग से 1, अन्य 2 शिकायतें आयीं। जिसमें सभी को शिकायातों के निस्तारण का आश्वासन दिया।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस मौके पर एसडीएम (SDM) ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया, कहा कि सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें और किसी भी तरह की कोताही सामने आई तो वह अपने कृत्यों का स्वयं जिम्मेदार होगा।

इनके अलावा एएसपी ने सभी पुलिस स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सारा अशरफ खान, बीडीओ सूर्य प्रकाश सिंह, कुंदरकी खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला, एसडीओ विद्युत शशांक मिश्रा, सप्लाई इंस्पेक्टर शिखा पांडे, नगर पालिका बिलारी अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह आदि सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

संवाददाता वारिस पाशा

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here