दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में केएसआर बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन (Bangluru City Railway Station) पर खड़ी एक ट्रेन के दो वातानुकूलित डिब्बों में शनिवार की सुबह आग लग गयी, इस हादसे में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी सुबह 07:35 बजे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू लिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 11301 उदयन एक्सप्रेस मुंबई (Udayan Express Mumbai) से केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पर सुबह 05:45 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी , तभी करीब 07:10 बजे स्टेशन के कर्मचारियों और कुछ यात्रियों ने बी1 और बी2 कोच में धुआं निकलता देखा। इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गयी। हेगड़े ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।