
बिजनेस आइकॉन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि ये हीरो 57 साल का है. साफ दिख रहा है कि इनकी एजिंग प्रोसेस ग्रेविटी को भी मात दे रही है. ये दूसरों से दस गुना ज्यादा जिंदादिल हैं. जिंदा बंदा हो तो ऐसा……
मुंबई । काफी अरसे से शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ (Jawan) सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार है. ऐसे में जब भी फिल्म से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने आती है तब फैंस काफी पुरजोश हो जाते हैं. अब हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) रिलीज किया गया है. जिसमें 57 साल की उम्र में किंग खान शाहरुख खान (ShahRukh Khan) का धांसू डांस देखकर हर कोई हैरान है फिल्म में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के लुक से लेकर स्टोरी लाइन, उसके एक्शन तक सुर्खियों में हैं. अब फिल्म का गाना जिंदा बंदा रिलीज हुआ है जो जबरदस्त तरीके से लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस गाने में शाहरुख खान का एनर्जेटिक डांस भी है जो नो जवानों को तो झूमने पर मजबूर कर ही रहा है, साथ ही बड़े बड़े लोगों का ध्यान खींच रहा है. अभी अभी रिलीज हुआ गाना जिंदा बंदा (Zinda Banda) देखकर तो बिजनेस आइकॉन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की तारीफ़ करने से नहीं रोक पाए।
बिजनेस आइकॉन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट किया कि ये हीरो 57 साल का है. साफ दिख रहा है कि इनकी एजिंग प्रोसेस ग्रेविटी को भी मात दे रही है. ये दूसरों से दस गुना ज्यादा जिंदादिल हैं. जिंदा बंदा (Zinda Banda) हो तो ऐसा……
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने भी रिप्लाई किया है. शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने लिखा कि लाइफ बहुत छोटी और बहुत तेज है, बस उसके साथ चलते रहने की कोशिश कर रहा हूं. लोगों को एंटरटेन करने के लिए जो करना पड़े करता हूं, हंसता हूं, रोता हूं, शेक करता हूं उड़ता हूं. उम्मीद करता हूं कुछ को सितारों के बीच ले जा सकूं और खुशियां दे सकूं।