
ईड़ी की टीम ने कल उनके राजधानी स्थित शासकीय आवास पर छापे की कार्रवाई की थी,उनसे लगातार पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर ईडी के विशेष अदालत में पेश किया
रायपुर । रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष न्यायालय ने कथित रूप से कोयला वसूली मामले में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी रानू साहू (Ranu Sahu) को तीन दिन के लिए ईडी (ED) को रिमांड (Remand) पर सौंप दिया है और उन्हे रिमांड पर दिए जाने की मांग की थी।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ईड़ी की टीम (ED Team)ने कल उनके राजधानी स्थित शासकीय आवास पर छापे की कार्रवाई की थी,उनसे लगातार पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर ईडी (ED) के विशेष अदालत में पेश किया था,और उन्हे रिमांड पर दिए जाने की मांग की थी।तीन दिन के बाद उऩ्हे फिर ईडी विशेष न्यायलय में पेश करेंगी।
ईडी ने कुछ माह पूर्व रायगढ़ के कलेक्टर रहते उनके शासकीय आवास पर छापा मारा था,और लम्बी पूछताछ की थी,तभी से उनकी गिरफ्तारी के कयास लगाए रहे थे।वह ईडी द्वारा गिरफ्तार की जाने वाली राज्य की दूसरी आईएएस अधिकारी है।