
Shabnam from Amroha left her husband and three children to marry a 12th-grade student. She converted to Hinduism, changed her name to Shivani, and got married in a temple. Read the full story
अमरोहा की शबनम ने पति और तीन बच्चों को छोड़कर 12वीं कक्षा के छात्र से तीसरी शादी की। धर्म परिवर्तन कर शिवानी बनी और मंदिर में विवाह रचाया। जानिए पूरी कहानी।
(शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। यहां की रहने वाली शबनम नामक महिला ने अपने दूसरे पति और तीन बच्चों को छोड़कर एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर छात्र से तीसरी शादी कर ली। यही नहीं, उसने अपना धर्म भी परिवर्तन कर लिया और अब ‘शिवानी’ नाम से पहचानी जा रही है।
पहले दो विवाह टूटे, तीसरे के लिए बदला धर्म
शबनम की पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी, लेकिन वह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। इसके बाद उसने अमरोहा में दूसरी शादी की, जिससे उसके तीन बच्चे भी हुए। लेकिन करीब एक साल पहले उसके दूसरे पति का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले एक छात्र के नजदीक आ गई।
प्रेम हुआ परवान, मंदिर में रचाई शादी
धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बढ़े और शबनम ने अपने पति से तलाक लेकर छात्र से विवाह कर लिया। इस विवाह के लिए वह मंदिर पहुंची, जहां उसने हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया।
गांव में मचा बवाल, पंचायत ने दी छूट
जब यह मामला गांव में फैला, तो एक पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत में यह तय किया गया कि महिला अपनी मर्जी से जहां रहना चाहे, रह सकती है। इसके बाद शबनम ने छात्र के साथ ही रहने का निर्णय लिया।
शिवानी का बयान
शिवानी (पूर्व में शबनम) ने कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। अब मैं अपने नए जीवन से खुश हूं। मेरी निजी जिंदगी में कोई दखल न दे हालांकि किशोर की उम्र और पढ़ाई को लेकर इस विवाह पर कई सवाल उठ रहे हैं, और यह मामला कानूनी व सामाजिक बहस का विषय बनता जा रहा है।