
मेरठ,(Shah Times)। मंगलवार की सुबह मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एक फौजी ने घर के बाथरूम में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक अटौला गांव के रहने वाले 40 वर्षीय जसवीर पुत्र रामपाल 16 राजपूत बटालियन में कांस्टेबल थे।
वर्तमान में जसवीर की पोस्टिंग लखनऊ में थी। परिजनों ने बताया कि जसवीर बीती एक जनवरी को एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे। मंगलवार की सुबह जसवीर को वापस लौटना था। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं।
सुबह लगभग 7:00 बजे जसवीर टॉयलेट के लिए बाथरुम में गए। इसके बाद धमाके की आवाज सुनकर सब लोग टॉयलेट की तरफ भागे। जहां फर्श पर जसवीर का खून से लथपथ शव पड़ा था। शव के पास ही एक तमंचा पड़ा था। यह नजारा देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक फौजी के परिवार से पूछताछ की।
परिजनों ने खुदकुशी के कारण की जानकारी होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसवीर के परिवार में पत्नी अंजिता और एक पुत्री बताई जाती है।