
कानपुर,(Shah Times) । समाजवादी विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान अरशद और इरफान के पिता हाजी मुश्ताक के पुश्तैनी घर पर ईडी ने रेड की है। जिसकी वजह से समाजवादियों में हड़कंप मच गया है।
आज सुबह छह बजे ही ईडी अफसर पैरामिलेट्री फोर्स के साथ इरफान सोलंकी के घर पहुंचे। घर की बालकनी पर महिला पैरामिलेट्री फोर्स तैनात किया गया और सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। पैरामिलेट्री फोर्स ने मकान को घेर लिया है। किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है। जांच चल रही है।
ईडी ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर में संदिग्ध तिजोरी और अलमारियों के लॉक काटने के लिए वेल्डर को बुलाया गया।ईडी टीम के साथ वेल्डर आयरन कटिंग मशीन लेकर विधायक के घर पहुंचा।
विधायक इरफान सोलंकी के साथ ही कारोबारी पार्टनर शौकत अली और हाजी वसी के घर भी ईडी की पड़ताल जारी।