
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी टीम (State GST Team) ने शहर के प्रसिद्ध बाजार में एक रेडीमेड लेडीज कपड़ो के शोरूम में छापा मारा। वंही नजदीकी गांव बझेड़ी (Bajhedi) मे एक कपड़ों के गोदाम में भी जाँच करते हुए रिकार्ड खंगाला । 19 घंटे तक चली जाँच में 1.50 करोड़ रुपये से अधिक का माल अवैध खरीद का पाया गया। व्यापारी पर 15 लाख रुपये का जुर्माना मौके से वसूला गया है।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सदर बाजार (Sadar Bazar) में बड़े पैमाने पर रेडीमेड कपड़े का कारोबार होता है। स्टेट जीएसटी विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यापारी जीएसटी चोरी कर माल की खरीद और बिक्री कर रहे हैं। इस आधार पर जॉइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जो देर शाम एक लेडीज सूट कपड़ा कारोबारी के शोरूम पर पहुंची। वहीं से एक टीम बझेड़ी स्थित व्यापारी के गोदाम पर पहुंची।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दोनों जगह पर टीम ने बुधवार सुबह तक जांच पूरी की। उप आयुक्त विवेक मिश्रा (Vivek Mishra) ने बताया कि जांच के दौरान जीएसटी चोरी के साथ अन्य अनियमिताएं भी पीई गई है। जीएसटी चोरी करने पर व्यापारी से 15 लाख रुपये मौके से जमा कराये गए है। कुछ संदिग्ध प्रपत्र कब्जे में लिए है। जांच टीम में सहायक आयुक्त जीएसटी वाईपी सिंह, रोमा प्रकाश, अंबरीश सिंह शामिल रहे।