
Stock market soars, Sensex rises over 400 points
मुंबई । वैश्विक बाजार के मिलेजुल रुख के बीच स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग और रियल्टी समेत सत्रह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार ने ऊंची उड़ान भरी।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 446.03 अंक की छलांग लगाकर 63 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 63,416.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 126.20 अंक उछलकर 18,817.40 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत बढ़कर 28,376.60 अंक और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत चढ़कर 32,412.56 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2019 में लिवाली जबकि 1472 में बिकवाली हुई वहीं 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां हरे जबकि शेष 16 लाल निशान पर बंद हुई।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बीएसई के 17 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.29, सीडी 0.30, ऊर्जा 0.04, वित्तीय सेवाएं 1.35, हेल्थकेयर 0.55, इंडस्ट्रियल्स 0.30, आईटी 0.61, दूरसंचार 0.17, यूटिलिटीज 0.22, ऑटो 0.03, बैंकिंग 1.20, कैपिटल गुड्स 0.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.04, धातु 0.97, पावर 0.30, रियल्टी 1.27 और टेक समूह के शेयर 0.66 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03, जर्मनी का डैक्स 0.08 और जापान का निक्केई 0.49 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 1.88 और चीन के शंघाई कंपोजिट ने 1.23 प्रतिशत की छलांग लगाई।