
देश में कई बार आशांति फैलाने की मंशा से आतंकी गलत हरकतें करते रहते हैं। ऐसी एक बड़ी सफलता गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ को मिली है।
नई दिल्ली (Shah Times): देश में कई बार आशांति फैलाने की मंशा से आतंकी गलत हरकतें करते रहते हैं। ऐसी एक बड़ी सफलता गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ को मिली है। दोनों दलों के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी कनेक्शन के शक में एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है। आरोपी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद वर्तमान में अयोध्या आयोध्या का रहने वाला है। आरोपी को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है जहां वह आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।