
Than village fair concludes with Kafuwa dance
क्षेत्र के हर परिवार से एकत्रित सदियों से चली आ रही परंपरा
चिरंजीव सेमवाल
बड़कोट (उत्तरकाशी) । यमुनातट पर स्थित जमदग्नि ऋषि मुनि महाराज (Madagni Rishi Muni Maharaj) की तपस्थली थानगांव में तीन दिवसीय सोमेश्वर महाराज मेला ढोकडा, कफुवा नृत्य (Kafuwa dance) के साथ संपन्न हो गया।
पौराणिक मेले में क्षेत्र के हर परिवार से एकत्रित सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार थाना गांव में मेले की शुरुआत ढोकडा से शुरू होती है। ढोकडा आटे से एक बिवाल ढोकडा, (रोट) तैयार कर उसे डंडों के सहारे लटकाते हैं और चिह्नित गांव के लोग धनुष वाण से उस पर वार करते हैं।
आपदा प्रबंधन पर छटवें वैश्विक सम्मेलन के लिए तैयारी शुरू
इसके अलावा कफुवा निर्तिया (kafuwa nirtiya) सोमेश्वर महाराज का पश्वा धारदार डांगरी पर नंगे पांव नाचते हुए श्रद्धालुओं को खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हरदेव सिंह, शांति प्रसाद डिमरी, अनुसूया प्रसाद, जयंती प्रसाद, सुमन प्रसाद डिमरी, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रधान थान प्रियंका, क्षेत्र पंचायत, अमित डिमरी, सुशील डिमरी, राधेश्याम डिमरी एवं युवा ब्रह्ममंडली, आदि मौजूद रहे हैं ।