
The triple murder that took place in broad daylight on Tuesday morning in the Hathgam police station area of the district has created a sensation in the area. It is being told
फतेहपुर (शाह टाइम्स): जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से साइड न मिलने को लेकर शुरू हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें मौजूदा महिला प्रधान रामदुलारी सिंह के परिवार के तीन सदस्यों – उनके बेटे, पोते और देवर की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ट्रैक्टर से साइड को लेकर हुई कहासुनी
घटना तहरीरपुर गांव के चौराहे की है। मृतकों में किसान नेता 50 वर्षीय पप्पू सिंह, उनके 22 वर्षीय बेटे अभय सिंह और छोटे भाई 40 वर्षीय रिंकू सिंह शामिल हैं। तीनों सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर से साइड को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि ट्रैक्टर पूर्व प्रधान के पक्ष से जुड़ा हुआ था और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं।
तीनों की मौके पर मौत
इस हमले में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
तीन मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव है और शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।