
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देकर बताया की रविवार , सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे गंग नहर पटरी पर रोडवेज बस व बुलेरो कार की भिड़ंत में अंकुर पुत्र दिनेश त्यागी निवासी ग्यासपुर थाना निवाड़ी जिला गाज़ियाबाद व मोंटी पुत्र मनोज निवासी अमहेड़ा गंगा नगर मेरठ की मौत हो गयी है।
मुज़फ्फरनगर/काज़ी अमजद अली ,(Shah Times)। जिला मुख्यालय से 25 km दूर भोपा क्षेत्र की गंग नहर पटरी पर आधी रात को रोडवेज बस व बुलेरो कार की तेज भिड़ंत हो गयी।जिसमे बुलेरो सवार पाँच व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये।जिनमे दो घायलों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन घायलों का उपचार जारी है।घायलों की हालत चिंताजनक बताई गयी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर बेलडा व निरगाजनी झाल के बीच रोडवेज बस व बुलेरो कार की जोरदार टक्कर हो गयी।भिड़ंत में बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया।एक घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा एक अन्य को जिलाचिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन घायलों का उपचार जारी है।




घटना के बारे में भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देकर बताया की रविवार , सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे गंग नहर पटरी पर रोडवेज बस व बुलेरो कार की भिड़ंत में अंकुर पुत्र दिनेश त्यागी निवासी ग्यासपुर थाना निवाड़ी जिला गाज़ियाबाद व मोंटी पुत्र मनोज निवासी अमहेड़ा गंगा नगर मेरठ की मौत हो गयी है। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिलाचिकित्सालय भेजा गया जिनमें विकास निवासी मुरादनगर मेरठ को गम्भीर हालत के चलते मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है।अभिषेक पुत्र संजय व शिवम पुत्र महेश निवासी ग्यासपुर थाना रिवाड़ी जिला गाज़ियाबाद का उपचार मुज़फ्फरनगर में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज़ बस भोपा की ओर से भोपा क्षेत्र के गांव सिंकन्दरपुर में जा रही थी।व बुलेरो कार सवार पुरकाजी की ओर से मेरठ जा रहे थे। मृतक चालक मोंटी मेरठ निवासी व्यक्ति की बुलेरो कार को मेरठ विद्युत विभाग के अधिकारी के लिये चलाता था। रविवार की शाम मोंटी अधिकारी को घर पर छोड़कर दोस्तो सँग इस ओर आया था। परिजनों को सुबह सवेरे हादसे की सूचना मिली। दुर्घटना के कारण की अभी जानकारी नही हो पाई है।पुलिस ने रोडवेज बस व कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।