‘हम इंडिया एलायंस में नहीं हैं और मुझे इसकी परवाह भी नहीं है मेरा वहां दम घुटता वे अपनी आईडियोलॉजी से बीजेपी से मुकाबला क्यों नहीं करना चाहते
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद के एमपी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर से अपोजिशन की कयादत वाले इंडिया एलायंस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर वह इंडिया एलायंस का हिस्सा बनते, तो उनका दम ही घुटने लगता है।
दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद (Hyderabad) के एमपी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा किइंडिया एलायंस में हम नही है भाड़ में जाए हमें फिक्र नहीं हैl
इंडिया एलायंस में शामिल होने का न्योता नहीं मिलने पर ओवैसी (Owaisi)ने कहा कि उन्हें इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है। ओवैसी ने कहा, ‘हम इंडिया एलायंस में नहीं हैं और मुझे इसकी परवाह भी नहीं है। मेरा वहां दम घुटता। वे अपनी आईडियोलॉजी से बीजेपी से मुकाबला क्यों नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे हमें टिकट देंगे तो उन्हें हिंदू वोट नहीं मिलेगा। ‘ उन्होंने कहा, ‘मैं ये बातें खुले तौर पर कह रहा हूं और वे इसे बंद दरवाजों के पीछे कहते हैं l
राहुल गांधी को मुस्लिम लीग ने डूबने से बचाया: ओवैसी
दिल्ली में जनसभा से मुखातिब होते हुए असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि वायनाड में राहुल की डूबती नैया को मुस्लिम लीग (Muslim league) ने बचाया था, जब वह 2019 लोकसभा चुनाव (2019 Lok sabha Election) में अमेठी सीट से हार गए थे। अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। अमेठी राहुल की पारंपरिक सीट भी रही है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार मिली।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ओवैसी ने कहा, ‘राहुल गांधी अमेठी में हार गए, लेकिन उन्हें वायनाड में जीत मिली। असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने वहां चुनाव नहीं लड़ा। वहां मेरी बीजेपी के साथ कोई डील नहीं हुई। वे वायनाड से जीते क्योंकि वहां मुस्लिम लीग (Muslim league) है। मुस्लिम लीग (Muslim league) ने उन्हें डूबने से बचाया। ‘
राहुल गांधी पर तंज की ये है वजह
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा तंज ऐसे वक्त पर बोला है, जब कांग्रेस (Congress) नेता ने हाल ही में उन्हें लेकर इशारों में कुछ कहा। राहुल ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं के ऊपर हमला किया जा रहा है। लेकिन एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपना मानते हैं।
तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था, ‘कांग्रेस (Congress) सिर्फ भारत राष्ट्र समिति (BRS) से नहीं लड़ रही है, बल्कि वह बीजेपी और एआईएमआईएम से भी लड़ रही है। ‘ उन्होंने कहा था, ‘केसीआर (के.चंद्रशेखर राव) के खिलाफ कोई केस नहीं है। एआईएमआईएम के खिलाफ कोई केस नहीं है। सिर्फ विपक्ष पर हमला किया जाता है। पीएम मोदी कभी अपने ही लोगों पर हमला नहीं करते। वह आपके सीएम और एआईएमआईएम नेताओं को अपना मानते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई केस नहीं है।’