
Mallikarjun Kharge shahtimesnews
मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे NEET घोटाले में CBI जाँच होनी चाहिए।
नई दिल्ली
,(Shah Times) । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का कहना है कि NEET परीक्षा में केवल GRACE MARKS की समस्या नहीं थी धाँधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दाँव पर लग गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें ‘पैसे दो-पेपर लो’ का खेल खेला जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे NEET घोटाले में CBI जाँच होनी चाहिए। यदि मोदी सरकार CBI जाँच के लिए तैयार नहीं है तो कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जाँच की माँग करती है।जाँच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सज़ा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवज़ा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए।पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।