
शिवसेना (बाल ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र में नहीं चली मोदी की गारंटी
मुंबई, (शाह टाइम्स)। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोकसभा में जीत के बाद शनिवार को महाविकास अघाड़ी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा। इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी ने ऐलान किया है कि वे राज्य में विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे, क्योंकि उनकी लड़ाई संविधान बचाने की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मोदी ने जहां-जहां रोड शो और रैलियां की हैं, उन सभी जगहों पर महाविकास अघाड़ी की जीत हुई है। इसलिए मैं भी पीएम मोदी का आभार जताना अपना कर्तव्य समझता हूं। आने वाले विधानसभा में मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियां होनी चाहिए ताकि हम मोदी की बदौलत स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ते रहें।
.