
देश में आये दिन कोई ना कोई मामला गर्माया रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
नई दिल्ली (Shah Times): देश में आये दिन कोई ना कोई मामला गर्माया रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की और से भारतीय किक्रेटर रोहित शर्मा की फिटनट पर उठाये सवालों से मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
अपनी ही पार्टी ने लगाई फटकार
इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद की क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर दिये बयान पर जबाव देते हुए कहा कि शमा का बयान पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता है। उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस ट्वीट को डिलीट करने को कहा गया है। पवन खेड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि शमा को भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शमा मोहम्मद ने दिया स्पष्टीकरण
इस टिप्पणी के बाद उठे विवाद पर शमा मोहम्मद ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर जेनरिक ट्वीट किया था। शमा ने कहा कि मेरा मानना है कि खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए। मुझे उनका बजन थोड़ा ज्यादा लगा। इसलिए मैंने रोहित शर्मा के बारे में ऐसा ट्वीट किया।
बीजेपी ने उठाये हैं सवाल
बीजेपी ने कांग्रेस को इस मामले पर जमकर घेरा। बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह सीधा संदेश है कि हर देशभक्त जो देश के लिए अच्छा करता है उसका कांग्रेस विरोध करेगी। इन्हें दिक्कत है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने देश के लिए अच्छा किया है और न्यूजीलैंड टीम को हराया है।
राधिका खेड़ा ने सुनाई खरी खोटी
इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा विश्व कप जीताने वाले कप्तान हैं। आपके नेता, राहुल गांधी अपनी पार्टी की कप्तानी भी बिना उसे मिट्टी में मिलाए नहीं कर सकते! जयराम रमेश आपकी टीम द्वारा भारत को गौरव दिलाने वाले व्यक्ति पर बेजदती करने के बजाय आपके प्रवक्ताओं को वास्तविक ‘वजन’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ना कि इस तरह की टिप्पणीयां करनी चाहिये।