कांग्रेस ने लोकसभा इलेक्शन में उम्मीदवारों के चयन को कमेटी गठित की

कांग्रेस ने लोकसभा इलेक्शन में उम्मीदवारों के चयन को कमेटी की गठित
कांग्रेस ने लोकसभा इलेक्शन में उम्मीदवारों के चयन को कमेटी की गठित

यूपी के किसी नेता को जगह नहीं, दिग्गी के बेटे का राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश

नई दिल्ली। जब देश में मुद्देहीन चुनाव हो तो किसी भी राजनीतिक दल के लिए मुश्किल हो जाती हैं धार्मिक तड़के के बाद बेरोजगारी जैसा मुद्दा काम नहीं कर रहा है युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और माता पिता खुश है यह है कमाल धार्मिक नशे का सब कुछ मंजूर बर्बादी मंजूर खैर अच्छे के लिए कोशिश करते रहना चाहिए सफलता मिल रही है या नही इस पर गौर करने वाले अच्छा कर नहीं सकते है एक बीच पर बैठकर कई कई बार कपड़े पहनकर फोटोशेसन करने में व्यस्त रहने वाले वयक्ति के पाखंड में डूबे हुए हैं।

कांग्रेस (Congress) के लिए जन्म मरण का प्रश्न बने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है, इसकी पहली और महत्वपूर्ण कड़ी में उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने देश को 5 क्लस्टर में बांट कर नेताओं को उसका अध्यक्ष और सदस्य बनाया है।

पहला समूह : तेलंगाना (Telangana), कर्नाटक (Karnataka), तमिलनाडु (TamilNadu), केरल (Kerala), लक्षद्वीप (Lakshadweep) और पुड्डुचेरी (Puducherry) है. हरीश चौधरी को इस स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) और विश्वजीत कदम को इसमें सदस्य नियुक्त किया गया है।

दूसरा समूह : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradeshand), महाराष्ट्र (Maharashtra), गोवा (Goa), ओडिशा (Odisha), अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar ) द्वीप समूह के लिए मधुसूदन मिस्त्री को समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है. सूरज हेगड़े और शफ़ी परम्बिल इसके सदस्य हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

तीसरा समूह : गुजरात (Gujarat), मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), दिल्ली (Delhi) , दमन और दीव (Daman and Diu) और दादरा एवं नगर (Dadra and Nagar) हवेली के लिए रजनी पाटिल को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं कृष्णा अल्लावुरु और परगट सिंह इसके सदस्य हैं।

चौथा समूह : उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), चंडीगढ़ (Chandigarh), पंजाब (Punjab), जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) वाले समूह के लिए भक्त चरण दास को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसमें नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर को सदस्य नियुक्त किया गया है।

पाँचवा समूह : पंजाब (Punjab) से पार्टी नेता राणा केपी सिंह को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम वाले समूह के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जयवर्धन सिंह और इवान डिसूजा को इसमें सदस्य नियुक्त किया गया। पहली बार ऐसा है कि देश के सबसे बड़े राज्य और गाँधी परिवार का गढ़ रहे उत्तर प्रदेश से कमेटी में कोई सदस्य नहीं है, इसके साथ ही काँग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को भी इसका सदस्य बनाया गया है, एक तरह से उनका राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश हो गया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here