
गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर हिमंता बिस्व सरमा ने लगाये गंभीर आरोप, कांग्रेस में मचा हड़कंप
गोवा के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के गौरव गोगोई की पत्नी को लेकर दिये बयान के बाद से पुरे देश को में हड़कंप मचा हुआ है।
गोवाहाटी (Shah Times): गोवा के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के गौरव गोगोई की पत्नी को लेकर दिये बयान के बाद से पुरे देश को में हड़कंप मचा हुआ है। हिमंता बिस्वा सरमा ने 12 फरवरी को एक्स पर एक पोस्ट कर राज्य के सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी। सीएम सरमा ने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि ‘ISI से कनेक्शन, युवकों को ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने और पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, धर्मांतरण कार्टेल में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस सहित बाहरी स्रोतों से धन प्राप्त करना गंभीर चिंताएं हैं।
आईएसआई से संबधों का लगा है आरोप
सीएम हिमंता का इशारा किस ओर था ये जवाब दिया बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने. गौरव भाटिया ने कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं। विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध पाए गए हैं। यह बेहद चिंताजनक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए उम्मीद है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई उनके पाकिस्तान और आईएसआई से संबंधों को स्पष्ट करेंगे।
गोरव भाटिया ने लगाये गंभीर आरोप
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि यहां सवाल यह उठता है कि उनकी पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं, लेकिन जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडिंग की जाती है। कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई भारतीय राज्य से है, तो क्या गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पाकिस्तान और आईएसआई के साथ मिलकर उसी योजना को आगे बढ़ाने और भारत को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं?”