बरसात के मौसम में आपको हर गली हर नुक्कड़ पर भुट्टे की स्टॉल तो नजर आएगी ही साथ ही खाने वालों की भी भीड़ लगी रहती है। रिमझिम बारिश में सोंधी सोंधी खुशबू लेते हुए लोगों को चटपटा और गर्म भुट्टा खाने में खूब मजा आता है।
New Delhi, (Shah Times ) । बरसात के मौसम में खाने पीने का एक अलग ही मजा होता है। खाने के साथ साथ बारिश में अपनी सेहत का ख्याल भी ज़रूर रखना चाहिए। अगर हम खाने की बात कर ही रहे हैं तो बरसात में भुट्टा खाने का अपना अलग ही मजा है। ये स्वाद के साथ साथ शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में आपको हर गली हर नुक्कड़ पर भुट्टे की स्टॉल तो नजर आएगी ही साथ ही खाने वालों की भी भीड़ लगी रहती है। रिमझिम बारिश में सोंधी सोंधी खुशबू लेते हुए लोगों को चटपटा और गर्म भुट्टा खाने में खूब मजा आता है। लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते है कि भुट्टा स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। आइए जानते हैं भुट्टा खाने से क्या-क्या लाभ होते हैं।
कब्ज को ठीक करने में सहायक
बरसात के मौसम में एक समस्या जो सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है कब्ज। अगर आप भी कब्ज की समस्या से बचना चाहते हैं तो आप मकई को डाइट में शामिल कर सकते हैं। मकई में फाइबर पाया जाता है जो कब्ज, गैस, एसिडिटी की समस्या को दूर करने में मददगार है।
हार्ट के लिए लाभदायक
बरसात के दिनों में मकई, स्वीट कॉर्न को डाइट में शामिल कर हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है। इसको आप अपनी डाइट में रोटी, कॉन्टिनेंटल सलाद और सूप के रूप में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जो हार्ट के लिए बहुत लाभदायक होता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक
बरसात के मौसम में इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाती है। मकई, स्वीट कॉर्न में विटामिन ए, और विटामिन बी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है।
आंखों की रोशनी के लिए
मकई को हम आंखों की रोशनी को ठीक करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं। मकई को डाइट में शामिल कर आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है, और आंखों में होने वाली दिक्कतों का सामना करने से बच सकते हैं।