
Hamas Israel War Shah Times
इजरायल-हमास जंग का आज 21वां दिन दोनों तरफ से 8500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 50 बंधक कथित तौर पर इजराइल के हवाई हमलों में हलाक हो गए
Gaza Patti । इजरायल-हमास जंग का आज 21वां दिन है। इजरायली आर्मी ने गाजा पट्टी में खौफनाक बमबारी की, जिससे गाजा में सूरते हाल बद से बदत्तर हो गए है। इस जंग में अब तक दोनों तरफ से मिलाकर कुल 8500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
हमास ने 7 अक्टूबर के हमले में इजराइल में 1,400 लोगों की हत्या कर दी और 222 लोगों को बंधक बना लिया था। इस बाबत जुमेरात को हमास ने दावा किया कि इनमें से 50 बंधक कथित तौर पर इजराइल के हवाई हमलों में हलाक हो गए है।
हमास के स्पोक्समैन अबू उबैदा ने जुमेरात को टेलीग्राम चैनल में एक पोस्ट डाला जिसमें उसने कहा कि, ‘अल कसम ब्रिगेड का अंदाज़ा है कि ज़ायोनी हत्याओं और नरसंहारों के परिणामस्वरूप गाजा पट्टी में मारे गए ज़ायोनी कैदियों की तादाद तकरीबन 50 लोगों तक पहुँच गई है।”
वहीं, इस हवाले में कुछ इजरायली इटेलिजेंस की रिपोर्ट और बयान भी सामने आए है, जिसमें कहा गया कि हमास ने 50 बंधकों को मार डाला है और इसका इल्जाम इजरायल पर लगाया है।
#Palistine #Gaza Patti #IsraelHamaswar #50hostages #Israeliairstrikes