
Read the inside story of 12 Indian spies recruited by Pakistan's ISI. After Operation Sindoor, agencies arrested YouTubers, students, and smugglers
पाकिस्तानी ISI द्वारा बनाए गए 12 भारतीय जासूसों की इनसाइड स्टोरी पढ़ें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एजेंसियों ने यूट्यूबर, छात्र और तस्करों को पकड़ा।
चंडीगढ़ (शाह टाइम्स) ISI पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जांच एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की कार्रवाई के बीच, ISI ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आम नागरिकों को अपने जाल में फंसाकर जासूस बनाया। 15 दिनों के भीतर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 12 ऐसे एजेंट पकड़े गए हैं, जिनकी पहचान करना बेहद कठिन था। इनमें यूट्यूबर, छात्र, सुरक्षा गार्ड और पूर्व तस्कर शामिल हैं।
पंजाब: अमृतसर से शुरू हुई गिरफ्तारी, कुल 6 जासूस दबोचे गए
4 मई को अमृतसर से फलकशेर मसीह और सूरज मसीह की गिरफ्तारी के साथ इस नेटवर्क का भंडाफोड़ शुरू हुआ। इन दोनों पर सेना के कैंप और एयरबेस की जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को देने का आरोप है। ये हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के जरिए ISI के संपर्क में आए थे। इसके बाद मलेरकोटला से गजाला और यामीन मोहम्मद को 11 मई को पकड़ा गया। गजाला हनीट्रैप का शिकार बनी थी और दानिश नामक एजेंट से शादी के वादे पर उसने जानकारी साझा की।
13 मई को गुरदासपुर से सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पहले ड्रग तस्कर थे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों की आवाजाही की जानकारी लीक कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार और डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं।
हरियाणा: एक छात्र समेत 5 जासूस गिरफ्तार, हनीट्रैप का संदेह
15 मई को पानीपत से 24 वर्षीय नौमान इलाही को और 16 मई को कैथल से 25 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। देवेंद्र पाकिस्तान जाकर एजेंटों के संपर्क में आया था। कैथल की एसपी के अनुसार, वह एक महिला एजेंट के संपर्क में था, जिससे हनीट्रैप की आशंका जताई गई है।
इसके अतिरिक्त, नूंह से अरमान और झोलाछाप मोहम्मद तारिफ को भी पकड़ा गया। तारिफ पर पाकिस्तानी एजेंट को सिम कार्ड देने और पाकिस्तान यात्रा का आरोप है।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा: नैरेटिव वॉर की मोहरा बनी भारतीय लड़की
सबसे चौंकाने वाला मामला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का है, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चैनल चलाती थी। 3.7 लाख सब्सक्राइबर वाली ज्योति को 25 मई को हिसार से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में थी और भारत के खिलाफ नैरेटिव बनाने में ISI की मदद कर रही थी। वह कई बार पाकिस्तान और चीन जा चुकी थी और कश्मीर भी घूम चुकी थी।
उत्तर प्रदेश: रामपुर से पकड़ा गया एजेंट, तस्करी और जासूसी में शामिल
यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने रामपुर से शहजाद को गिरफ्तार किया है। शहजाद कॉस्मेटिक और मसालों की सीमा पार तस्करी में शामिल था और ISI को संवेदनशील जानकारी भेजता था।
आम नागरिक बन गए जासूस, एजेंसियां अलर्ट पर
पाकिस्तानी ISI ने पैसा, भावनात्मक फांस और डिजिटल माध्यमों से भारत में एक ऐसा नेटवर्क खड़ा किया जिसमें आम नागरिक भी देशद्रोह में शामिल हो गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह बड़ा खुलासा भारतीय एजेंसियों के लिए चेतावनी है कि दुश्मन अब सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और मोहल्लों में भी छिपा हो सकता है।