
Israel Gaza Attack Shah Times
इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को “सतर्क रहने” और “सुरक्षा नियमों का पालन” करने की सलाह दी है
तेल अवीव । इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। एक तरफ इजराइल की आर्मी गाजा पट्टी पर अटैक कर रही है, तो दूसरी तरफ हमास रॉकेट अटैक से इजराइल में दहशत फैला रहा हैं।
इजरायल पर हमास ने एक बार फिर भारी तादाद में रॉकेट दागे है। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट अटैक में 300 से जायदा इजरायल बाशिंदों की मौत हो गई है।
इजरायल के मेडिकल ऑफिसर्स के मुताबिक़, हमास के रॉकेट हमले में 300 से जायदा इजरायल बाशिंदे मारे गए हैं। इसके अलावा 1500 ज़ख्मी बाशिंदों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमास ने एक बार फिर इजराइल पर रॉकेट से अटैक किया। इस बार हमास ने इजराइल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पर अटैक किया। हमास ने आधी रात को तेल अवीव पर 150 से ज्यादा रॉकेट दागे। हमास के हमले के बाद इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस जंग में भारत और अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन किया है।
इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को “सतर्क रहने” और “सुरक्षा नियमों का पालन” करने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा, “इजराइल में मौजूदा हालात को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।”
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को जंग बताया है। उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला किया है। हम वार के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।