
Al-Amal Hospital Khan Yunis Gaza shahtimesnews
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने गाजा पट्टी में लड़ाई के बीच नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया
गाजा, (Shah Times) । इजराइली आर्मी ने साउथ गाजा पट्टी में खान यूनिस के अल-अमल हॉस्पिटल पर हमला किया।
सरकारी फिलिस्तीन टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। फ़िलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि इज़रायली बलों ने मंगलवार को अस्पताल की बाहरी दीवार को ध्वस्त कर दिया और विस्थापित लोगों तथा चिकित्सा कर्मियों को परिसर तुरंत खाली करने के लिए कहा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों में हॉस्पिटल के आसपास तीव्र इज़रायली गोलाबारी देखी गयी थी, जिसके कारण कई लोगों की मौत हुयी थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके साथ ही सैकड़ों फिलिस्तीनियों को क्षेत्र से विस्थापित होना पड़ा था।
गाजा अल-अमल हॉस्पिटल में खान यूनिस के विभिन्न क्षेत्रों में इजरायल की ओर से की जा रही गोलीबारी के कारण हजारों फिलिस्तीनियों ने शरण ली है।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हालांकि इस रिपोर्ट का खंडन किया है। आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “अल-अमल अस्पताल पर कोई हमला नहीं हुआ है। इसमें प्रवेश नहीं हुआ है या बंदूक की नोक पर लोगों को छोड़ने का कोई आदेश नहीं दिया गया है।
“इस बीच, रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने मंगलवार को गाजा पट्टी में लड़ाई के बीच नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया।समिति ने एक बयान में कहा, “अस्पतालों के आसपास के इलाकों सहित घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में चल रही शत्रुताएं सबसे कमजोर समूहों, जैसे चिकित्सा टीमों, मरीजों, घायलों, बच्चों, दिव्यांगों और बुजुर्गों के जीवन को खतरे में डालती हैं।”
उल्लेखनीय है कि हमास द्वारा दक्षिणी इज़राइली शहरों पर अचानक हमला करने के बाद इज़रायल ने सात अक्टूबर, 2023 को गाजा के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया। हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था। इसके साथ ही हमास के लड़ाकों ने 240 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। वहीं इजरायल की ओर से किये जा रहे जवाबी हमलों में अब तक 26, 751 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।