“नई पीढ़ी में जज्बा दौड़-10 ने खूब भरा जज्बा”

~Gopi Saini

(शाह टाइम्स)। जज्बा दौड़-10 का विशाल आयोजन एक बार फिर मुजफ्फरनगर की युवा पीढ़ी को विश्वस्तरीय पहचान दे गया। क्योकि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित शहीदो को सम्मान देने के लिए जज्बा दौड़ – 10 में सब साथ – साथ दौड़े। बहाया पसीना – जीते ईनाम।

शहीदो को श्रंद्धाजलि देने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियो, सभी धर्मो के महिला – पुरूष गवर्नमेंट कॉलेज में प्रातः 5:30 बजे एक साथ दौड़ने के लिए दिखाई दिये। हाथ में तिरंगा, बदन पर जज्बा टी-शर्ट, दिमाग में शहीदो के प्रति समर्पित होकर पसीना निकालने का जज्बा बच्चों, युवाओं, बड़ो, वृद्धो में देखने को मिला। कही घर – घर तिरंगा, हर – घर तिरंगा, कही भारत माता की जय, कही 131 फीट ऊँचे तिरंगे के नीचे शहीदो को नमन करते हुये सभी वर्गो के लोग एक साथ दिखाई दिये।

रात्रि से ही अपना जज्बा दिखाने के लिए युवा लोगो ने आना शुरू कर दिया व खुले आसमान के नीचे एक जाबांज की तरह सो गये। नगरपालिका द्वारा व्यवस्था की गई शौच, पीने के पानी का प्रयोग करके प्रात: जज्बा दौड़ – 10 में दौड़ने को तैयार हो गये।

जज्बा दौड़ – 10 में दौड़ने के लिए धर्मगुरू, केन्द्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी, अधिकारी सब आये। मुख्य रूप से जज्बा दौड़ – 10 में शामिल होने वालो में सांसद हरेन्द्र मलिक, विधायक पंकज मलिक, उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, सांसद चंदन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निर्वाल, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, सतीश गोयल टिहरी स्टील, फेडरेशन के अंकित संगल, शिवमूर्ति के शंकर स्वरूप बंसल, बिन्दल पेपर के अंकुर बिन्दल व राकेश बिन्दल, टीएस मान, ममता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

प्रशासन की ओर जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मल्लप्पा, एसएसपी अभिषेक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप विकास कश्यप, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, नगरपालिका ई0ओ0 प्रज्ञा सिंह, सीओ सिटी वियोम बिन्दल थानो के थाना अध्यक्ष आदि ने भी जज्बा दौड़-10 में भाग लिया।

जज्बा दौड़ – 10 में गुडविल सोसाइटी, भारत विकास परिषद, आई.आई.ए उद्योग फेडरेशन, रामलीला मंच, पतंजलि ग्रुप, रोटरी कल्ब, धर्मगुरू, लोयेन्स कल्ब, क्रांति सेना, समस्त समाज, स्काउट गाइड, शहीद भगत सिंह एकता मंच, महिला शक्ति आदि ने देश को समर्पित जज्बा-10 दौड़ में दौड़ने वालो का स्थान – स्थान पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। लगभग 6000 लोगों के लिए खिचड़ी का आयोजन किया गया।

छात्राओं व महिलाओ की दौड़ गवर्नमेंट कॉलेज के गेट न0 1 से 131 फीट ऊंचे तिरंगे को नमन करने के बाद महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी, प्रकाश चौक पुनः महावीर चौक से होती हुई गवर्नमेंट कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान उत्सव में परिवर्तित हो गई।

छात्रो एवं पुरूषो की दौड़ लगभग 15 मिनट बाद गवर्नमेंट कॉलेज के गेट न0 2 से महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, जिला अस्पताल, घास मण्डी, अंसारी रोड़, मालवीय चौक, झांसी रानी, प्रकाश चौक पुनः महावीर चौक होकर गवर्नमेंट कॉलेज के लकी ड्रॉ विजेताओं के देश भक्ति कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई।

दोनो ही जज्बा दौडो के आगे समर्पित युवा समिति के जाबांज पाइलट के रूप में रहे। जिससे रास्ते में किसी भी प्रकार का वैवधान नही आया। जज्बा दौड़-10 को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रात्रि से ही बड़े वाहनो का आना – जाना दौड़ मार्ग पर कंट्रोल कर लिया था। जिससे दोनो दौड़ सकुशल रही।

नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पीने का पानी, शौच आदि की व्यवस्था के साथ – साथ दौड़ रूट पर कली, लाइट, गढढ़ा मुक्त सड़के आदि की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई थी। मीडिया के माध्यम से जज्बा दौड़ – 10 का खूब प्रचार किया गया था। जगह-जगह लगे होर्डिंगों से जज्बा की लोकप्रियता बढ़ी व लोग अंधेरे में ही घरों से निकलकर गवर्नमेंट कॉलेज आ गए। प्रातः 4:30 तक सारा फील्ड धावक-धाविको से भर गया व बड़ी संख्या में अभिभावक आए हुए थे। किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई। 8 अगस्त को जनजागरण बाइक रैली निकाली गई थी। 4 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। 5 अगस्त को जिले के आला अफसरो से मिलकर विस्तृत चर्चा की गई थी।

दौड़ के संचालक व सहयोगी सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि जज्बा दौड़ – 10 घर – घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा फैराने के लिए आयोजित की गई। जिससे युवा पीढ़ी में शहीदो की कुर्बानी भरी जा सके। दौड़ में दौड़ने वाले सभी पंजीकृत भागीदारो को स्पॉन्सर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई फ्री टी-शर्ट दी गई, 2 स्कूटर, 16 साइकिल, 5 पानी बोतल, 5 छतरी आदि पुरस्कार लकी ड्रॉ द्वारा निकाले गये। दौड़ के बाद अक्षय (अक्की रैपर), मोदीनगर से आई गतका टीम, नोएडा से कवियत्री प्रीती अग्रवाल आदि ने देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

जज्बा दौड़-10 के दौरान सहारनपुर से ब्लड डोनेशन के लिए एक टीम बुलाई गई। जो टीम उत्तर प्रदेश सरकार की ब्लड डोनेशन गाड़ी लेकर गवर्नमेंट कॉलेज मुजफ्फरनगर की जज्बा दौड़ में पहुंची। कुशल डॉक्टर के माध्यम से 43 जज्बा सहयोगियों ने ब्लड डोनेशन किया। जिसमें महेश बाटला व पूजा शर्मा आदि मुख्य रूप से रहे। जिससे जरूरतमंद लोगों को ब्लड मिल सके व उनके स्वस्थ जीवन बना रहे। इस अवसर पर ब्लड डोनेट करने वालों को एक-एक सर्टिफिकेट भी दिया गया। ब्लड डोनेशन करने वालों के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टर मोहित कुमार व संगीता भाटिया ने एक-एक साइकिल का पुरस्कार जीता।

लकी ड्रा की प्रथम विजेता अलीशा रही व और विजेताओं ने भी आकर्षित पुरस्कार जीते।

युवाओ को कंट्रोल करने के लिए हर नेता, हर अधिकारी स्वयं को कार्यकर्ता मानकर जज्बा दौड़ – 10 को सफल बनाने के लिए सहयोग करता दिखाई दिया। एनाउंसर डॉ0 प्रवीण व सुचित्रा की एनाउंसिंग ने सभी के अन्दर एक नया जज्बा शहीदो के प्रति दौड़ने के लिए भर दिया। मंच के आगे एक रंगोली डॉ0 प्रवीण चित्रकार द्वारा बनाई गई जिसने सभी का मन मोह लिया। जज्बा दौड़ – 10 में महिलाओ में मनी पटपटिया, राखी ग्रोवर, मोनाली पंवार, शालिनी आनंद, पारूल कुमार, अंशु भाटिया, सिमरन शर्मा, गरिमा सिंह, नैनसी गर्ग आदि व पुरूषो में अमित पटपटिया, हितेश आनंद, अजय अनेजा, गुलशन अरोड़ा, हिमांशु शर्मा, कार्तिक, कपिल बंसल, राजकुमार ग्रोवर, अचिन मक्कड़, अगम बंसल, सुनील गोयल, मनीष कपूर, हर्ष पहुजा, मनीष भारती, रमन शर्मा, अतुल कौशिक, जोगेंद्र हुड्डा आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here