चेहरे पर फेस मास्क लगाने का सही समय क्या होता है, आइए जानते हैं।
हम अपने चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाए रखने के लिए बहुत से उपाय करते है। कुछ लोग तो अपने चेहरे पर फेस मास्क लगाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के मन में एक सवाल अवश्य होता है कि हमें फेस मास्क किस समय लगाना चाहिए। लहाने से पहले या पिर नहाने के बाद। तो चलिए आज हम आपको बता दें कि कौन सा फस मास्क नहाने से पहले लगाना चाहिए और कौन सा बाद में।
शावर लेने से पहले क्या आप भी इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि फेस मास्क का इस्तेमाल पहले करें या फिर बाद में करें। इस मामले में स्किन एक्सपर्ट्स की राय भी अलग अलग है।अधिकांश स्किन एक्सपर्ट्स की यही राय है कि ये फैसला अपने स्किन टाइप के अनुसार ही लिया जा सकता है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि शावर से पहले या बाद में, फेस मास्क का इस्तेमाल किस वक्त करना ज्यादा सही है और कब फेस मास्क लगाने के रिजल्ट ज्यादा बेहतर मिलते हैं।
आप कौन सा फेस मास्क इस्तेमाल करते है।
क्ले या चारकोल मास्क
ये मास्क मुख्य रूप से मुंहासों वाली और ऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन मास्क में ऐसे तत्व होते हैं जिनमें अतिरिक्त सीबम को सोखने और पोर्स को साफ करने की क्वालिटी होती है। इनका उपयोग अक्सर स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जाता है।
हाइड्रेटिंग मास्क
इन मास्क में मुख्य रूप से पौष्टिक तत्व होते हैं और ये क्रीमी या जेल जैसे होते हैं। ये मुख्य रूप से ड्राई और सेंसिटिव स्किन के इलाज के लिए होते हैं।
एंटी-एजिंग मास्क
इन मास्क में विटामिन सी, नियासिनमाइड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कई एक्टिव इनग्रेडिएंट्स होते हैं। ये स्किन पर उम्र बढ़ने के अलग अलग लक्षणों जैसे कि महीन रेखाएं, अनइवन स्किन टोन, पिगमेंटेशन, झुर्रियां, रफनेस आदि का इलाज करने में मदद करते हैं।
फेस मास्क लगाने का सही तरीका क्या है।
हमें फेस मास्क लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के लिए एक जेंटल क्लींजर का उपयोग करें। इसके बाद एक सॉफ्ट ब्रश का उपयोग करके अपने पूरे चेहरे और गर्दन के एरिया पर फेशियल मास्क की एक पतली परत लगाएं। इसे अपनी आंखों और होंठों पर लगाने से बचें। अगर ये एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क है, तो कुछ मिनटों के लिए अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में धीरे धीरे मसाज करें। इसके बाद 15-20 मिनट तक वेट करें जब तक कि मास्क सूख न जाए। आमतौर पर ऑयली स्किन के लिए मास्क को कम समय के लिए ही लगाना होता है जबकि एंटी-एजिंग और हाइड्रेटिंग मास्क को ज्यादा समय तक लगाना बेहतर होता है।
फेशियल मास्क को धोने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। आप चाहें तो किसी सॉफ्ट वॉशक्लॉथ का भी उपयोग कर सकते हैं।
अबआधे घंटे के बाद अपने नॉर्मल स्किन केयर रूटीन का पालन करें जिसमें टोनिंग, सीरम लगाना, मॉइस्चराइज करना और सनस्क्रीन लगाना शामिल है।
कौन सा फेस मास्क कब लगाना चाहिए
शॉवर से पहले लगाने वाले फेस मास्क
मुंहासों को ठीक करने वाले, सफाई करने वाले और एक्सफोलिएटिंग मास्क जैसे कि क्ले, चारकोल या मड मास्क को शॉवर से पहले लगाना बेहतर होता है। एक्सफोलिएट करने और मास्क को कुछ मिनटों के लिए छोड़ने के बाद, मास्क को हटाने के लिए गुनगुने पानी से शॉवर लिया जा सकता है ये स्किन के पोर्स से गंदगी, सीबम, डेड स्किन को आसानी से दूर करने में मदद करता है.
शॉवर के बाद लगाने वाले फेस मास्क:
गर्म पानी से शॉवर लेने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और स्किन फेशियल मास्क में मौजूद एक्टिव इनग्रेडिएंट्स को सोखने के लिए तैयार हो जाती है. इसलिए, हाइड्रेटिंग और एंटी-एजिंग मास्क को शावर के बाद यूज करना चाहिए.