गर्मियों के मौसम में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए या नही, जानते है।
सर्दियों के मौसम में ग्लिसरीन को स्कीन के लिए अच्छा माना जाता है। क्योकि ठंड के मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में हम अपनी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ लोगों का सवाल ये होता है कि क्या गर्मियों के मौसम में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना सही होता है। तो चलिए आज हम आपके इस सवाल का जवाब एक्सपर्ट से जानते है कि गर्मी में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए या नही।
गर्मी का मौसम अपने साथ चिपचिपाहट, पसीना और त्वचा संबंधी कई समस्याएं लेकर आता है। ऐसे में इस मौसम में स्किन का ख्याल रखना और जरूरी हो जाता है। अब, इसके लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। समर स्किन केयर के लिए जहां कुछ लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई इसके लिए कुछ खास घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। इन नुस्खों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल बेहद आम है। ग्लिसरीन को स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या गर्मियों में भी चेहरे पर ग्लिसरीन लगाई जा सकती है? तो चलिए एक्सपर्ट से जानते है गर्मियों के मौसम में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए या नही।
क्या कहते है एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट की माने तो से गर्मी के मौसम में स्किन के लिए कुछ अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह देते है। डॉ. सरीन बताते हैं, मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का, अच्छी स्किन के लिए स्किन को मॉइस्चराइजड रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में उनका कहना है कि ग्लिसरीन इसके लिए बेहद अच्छा विकल्प हो सकता है। गिल्सरीन सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में स्किन के लिए अच्छा है।
ग्लिसरीन स्किन के लिए कैसे होती है फायदेमंद
दरअसल ग्लिसरीन एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, यानी यह वातावरण से नमी को खींचकर त्वचा में बनाए रखती है। यही वजह है कि इसे ड्राय स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ग्लिसरीन लगाने से त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिल सकती है। ऐसे में स्किन एक्सपर्ट गर्मी में भी त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने की सलाह देते है। हालांकि, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है या चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं हैं, तो इस कंडीशन में ग्लिसरीन लगाने से पहले स्किन डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।