
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज यानि की 28 जून 2024 को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज यानि की 28 जून 2024 को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। दरअसल भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया था। जिसमें अदालत के फैसले के बाद जेल से बाहर आने की पूरी-पूरी उम्मीद हैं। अब हेमंत सोरेन को राहत मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और “इंडिया” अलायंस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की है। वहीं इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में जमानत मिलने पर कहा कि “ईडी, आयकर विभाग इस जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने आएंगे। हालांकि, यह जमानत दिखाती है कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।बस यही है कि कैसे विपक्ष की आवाज को दबाना है।”