
गुलाब जल न केवल हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है बल्कि और भी कई अद्भुत लाभ पहुंचता है। गुलाब जल का इस्तेमाल करने से हमें ताजगी और सुकून का अनुभव होता है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है नाभि में गुलाब जल डालने से बहुत से फायदे मिलते हैं। तो चलिए आज हम आपको नाभि में गुलाब जल के डालने से होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं?
नाभि एक ऐसा अंग है जिससे शरीर का तंत्रिका तंत्र जुड़ा होता है। ऐसे में इसकी मालिश करने से सेहत को एक नहीं कई फायदे मिलते हैं। वैसे तो इसमें लोग सरसों, बादाम और तिल आदि का तेल डालकर मसाज देते हैं लेकिन क्या आपको पता है गुलाब जल भी नाभि में डालना सेहत के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नाभि में गुलाब जल डालने से क्या होता है?…
नाभि में गुलाब जल डालने से होने वाले फायदे
एक्ने की परेशानी होगी कम
अगर आप गुलाबजल नाभि में डालते हैं, तो एक्ने की परेशानी का खात्मा हो सकता है। इससे दाग धब्बे के निशान भी हल्के पड़ सकते हैं। यह चेहरे की सूजन को भी कम करता है।
सनबर्न से राहत मिलना
वहीं, गुलाबजल नाभि में डालने से सनबर्न की समस्या हो सकती है। इसे डालने से स्किन अंदर से रिपेयर होती है। आप चाहें तो इसे सीधा सनबर्न वाले हिस्से पर भी लगा सकते हैं। इसका भी असर अच्छा होता है।
झुर्रियां कम होना
गुलाबजल नाभि में डालने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो रिंकल्स से जुड़ी दिक्कतों को दूर करते हैं। गुलाब जल नाभि में डालने से फाइन लाइन की भी समस्या से निजात मिल सकता है।
चेहरे पर जमी गंदगी साफ होना
नाभि में गुलाब जल डालने से स्किन पर जमी गंदगी धीरे धीरे साफ हो जाती है। इससे स्किन गहराई से मॉइश्चराइज होती है। इसी के साथ गुलाबजल डार्क सर्कल्स की परेशानी को भी कम करता है।