
UP Police DGP gives clean chit to Sambhal CO Anuj Chaudhary after probe into controversial Holi and Juma remarks
संभल सीओ अनुज चौधरी को यूपी डीजीपी से राहत, विवादित बयान पर जांच में नहीं मिले आरोपों के प्रमाण।
संभल, (Shah Times )। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी के विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हंगामा मचा हुआ था। लेकिन अब इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला सामने आया है। जांच के बाद अनुज चौधरी को क्लीन चिट दे दी गई है।
क्या था मामला?
पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीओ ने बिना अधिकृत अधिकार के बयानबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हुआ और धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। आरोपों में यह भी शामिल था कि उनके बयानों ने सांप्रदायिक रंग लेने की आशंका को जन्म दिया।
सीओ अनुज चौधरी ने क्या कहा था?
अनुज चौधरी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई। बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इस बात की पुष्टि दो स्थानीय व्यक्तियों ने भी की है।
जांच में क्या सामने आया?
जांच अधिकारी एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी की रिपोर्ट के अनुसार,
- किसी भी प्रकार का पुष्ट साक्ष्य सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ नहीं मिला।
- जांच में यह पाया गया कि उन्होंने सिर्फ होली और जुमा की नमाज़ को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की थी।
- उन्होंने पीस कमेटी मीटिंग के माध्यम से दोनों समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की बात कही थी।
गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट:
आईजी कानून व्यवस्था एलआर कुमार ने गृह विभाग को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि जांच में सीओ के किसी भी बयान को आपत्तिजनक नहीं पाया गया और सभी आरोप निराधार साबित हुए हैं।