
Sensex and Nifty fall on weak global cues; auto and defence stocks show strength – Shah Times Market Report, 19 May
Share Market Live 19 May: IT सेक्टर में दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले; ऑटो और डिफेंस स्टॉक्स में उछाल
19 मई को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 112 अंक टूटकर 82,218 और निफ्टी 13 अंक गिरकर 25,006 पर पहुंचा। IT सेक्टर में दबाव, जबकि ऑटो और डिफेंस स्टॉक्स में बढ़त दिखी।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 19 मई को घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 112 अंकों की गिरावट के साथ 82,218 पर और एनएसई निफ्टी 13 अंक टूटकर 25,006 पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू इंडेक्स पर साफ नजर आया।
आशाजनक बात यह रही कि ऑटो और डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने मंदी के माहौल में भी मजबूती दिखाई। बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स जैसे ऑटो स्टॉक्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि हिन्दुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा ने भी बाजार को सहारा दिया।
वहीं दूसरी ओर, IT सेक्टर में कमजोरी दिखी। इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर दबाव में नजर आए। यह ट्रेंड ग्लोबल टेक सेक्टर में आई सुस्ती और अमेरिकी बाजार से आई क्रेडिट रेटिंग घटने की खबर से जुड़ा हुआ है।
ग्लोबल संकेत भी पूरी तरह सकारात्मक नहीं हैं। जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार लाल निशान में दिखे। मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर अनिश्चितता ने वैश्विक धारणा को प्रभावित किया।
गिफ्ट निफ्टी भी नकारात्मक ओपनिंग का संकेत दे रही थी, जिससे घरेलू निवेशकों में सतर्कता देखी गई। हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे, लेकिन एशियाई कमजोरी का पलड़ा भारी रहा।
कमोडिटी मार्केट की बात करें तो सोने की कीमतों में डॉलर की कमजोरी के चलते मजबूती आई है, जो निवेशकों को सेफ हेवन की ओर आकर्षित कर सकती है। वहीं कच्चे तेल में स्थिरता है, जो आगे चलकर बाजार को राहत दे सकती है।
विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण से देखें तो, बाजार फिलहाल मिश्रित संकेतों से घिरा है। निवेशकों को सेक्टोरल ट्रेंड्स पर फोकस करते हुए सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। ऑटो और डिफेंस शेयरों में उम्मीद की किरण दिख रही है, लेकिन IT सेक्टर में अभी और गिरावट संभव है।