
व्यापारियों ने किया नगर निगम द्वारा किराया बढ़ाने का विरोध
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा किराया बढ़ाने के दुकानदारों ने विरोध में 1702 अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके घंटाघर पर महापंचायत की, समर्थन में सभी व्यापार मंडल ने एक साथ नगर निगम के खिलाफ हुंकार भरी।
व्यापारियों ने गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों के पास जा जाकर ज्ञापन दिया और अपनी समस्याओं से पर किसी भी अवगत करवाया जनप्रतिनिधि द्वारा हमारा सहयोग नहीं किया गया और ना हमारी बातों को सुना गया और जब सुना गया तो उसे पर किसी भी भी कार्रवाई नहीं हुई।
नगर निगम प्रशासन व महापौर व पार्षद ने हिटलर शाही करते हुए दुकानों का किराया 300 व 500 से बढ़कर 4000 से लेकर 15000 तक 30,40 साल वर्ष कर दिया जबकि नगर निगम द्वारा ने बताया कि प्रकार की कोई पूर्व ही इन दुकानों का कुल मूल्य हम लोगों से गया था और जो शासन बिल्कुल विरुद्ध है क्योंकि 1997 का शासन देश जो आदेश के 10/02/ कहता है वह हमारी दी गई दुकानों के आवंटन में निस्तारण पर पर लागू नहीं होता अगर शासन प्रशासन के को बात से अवगत करवाते हैं आश्वासन दे दिया जाता है कि कार्य होगा व्यापारियों के हित और कोई भी कार्य व्यापारियों में नहीं होता है और दुकानों को कैंसिल करने की धमकी या करने की धमकी दी जाती है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
किराया बढ़ाना भी शासन का आदेश है कि 5 12.5% बढ़ा सकते हैं, 2 स्क्वायर फीट के हिसाब से ले लिया जाए हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है पट्टा-विलेख या मालिकआना प्रदान किया जाए क्योंकि हम मूल्य दे चुके हैं और हम पर ले लिया कमर्शियल टैक्स लगा दिया जाए हम सब तैयार हैं इसका जो भी खर्चा आएगा।
इस दौरान सुभाष गुप्ता, गोपीचंद, प्रीतम लाल, सुभाष छाबड़ा, मनवीर नागर, अशोक चावला, राजदेव त्यागी, सुनील गोयल, राकेश स्वामी, हरि मेहता, विजय कक्कड़, संजीव लाहोरिया, राकेश बवेजा, कासिम प्रधान, अनुराग गर्ग, अजय गर्ग, राजू छाबड़ा, उदयवीर लाडी, तेजपाल त्यागी, रविंदर जोली, अनिल सांवरिया, गौरव गर्ग, अशोक अरोड़ा, सुरेश महाजन, पप्पू लोहरिया, राजेंद्र तनेजा, नवनीत छाबड़ा, सुदेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीपक अक्कड़, दीपक मदान, तनुज गंभीर, पवन महाजन, विनोद गोयल, अजय बंसल, सुनील गोयल, प्रवीण बत्रा, दीपक गर्ग, जुगल किशोर, नीटा विजय, ढींगरा राजेश, लोहिया धर्मपाल कुकरेजा और सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।